हरियाणा  | सिवानी की अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को आग लगने दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी और मां बुरी तरह से झुलस गई थी। बुधवार को मां ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटाखा फैक्ट्री के मालिक देवेंद्र बंसल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस के रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने महिला का शव पोस्र्टमाटम के लिए भिवानी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सिवानी की अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक दो वर्षीय बच्ची व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित देवेंद्र बंसल को हमने दो दिन के रिमांड पर लिया है। पटाखों की इस फैक्ट्री पर करीबन एक महीने पहले सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग ने छापामारी की थी और फैक्ट्री मालिक देवेन्द्र कुमार पर मुकदमा दर्ज किया था लेकिन बावजूद इसके ये पटाखों की फैक्टरी फिर से शुरू हो गई। उस समय भी काफी मात्रा में पटाखे, बारूद व सामान बरामद किया गया था।