बिहार में आज से दो दिनों तक राज्य सरकार से संबंधित किसी तरह के काम ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे। स्टेट डेटा सेंटर के मेंटेनेंस कार्य के चलते दो दिनों तक ऑनलाइन सेवाओं को बंद किया गया है। इसके कारण जिला कार्यालयों और विभागों के कामों पर असर पड़ेगा। सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी बिहार के सभी आला अधिकारियों को दे दी है। पत्र में बताया गया है कि शनिवार और रविवार को सभी उपकरणों की जांच की जाएगी और इससे जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके मुताबिक सरकारी विभागों की वेबसाइट्स अब रविवार रात या सोमवार सुबह तक ही सुचारू हो पाएंगी।