हरियाणा के सोनीपत में कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसबीआई की एसएमई शाखा का शटर उखाड़कर चोरों ने नकदी चोरी का प्रयास किया। चोर शाखा के स्ट्रांग रूम से नकदी चोरी नहीं कर सके। सुबह बैंककर्मी पहुंचे तो चोरी के प्रयास का पता लगा। इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एसएमई  शाखा के सहायक प्रबंधक अनुज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और अन्य कर्मी शनिवार सुबह बैंक की शाखा में पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का शटर उखाड़ा हुआ था। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। साथ ही बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
अंदर जांच करने पर स्ट्रांग रूम में रखी नकदी सुरक्षित मिली। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि तीन संदिग्ध करीब पौने तीन बजे बैंक में घुसे थे। उन्होंने कंप्यूटर के तार काट दिए। साथ ही अलमारी व दराज में नकदी की तलाश की, लेकिन उन्हें वहां नहीं मिली। वे स्ट्रांग रूम से नकदी चोरी नहीं कर सके। पुलिस ने जांच के बाद चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एसबीआई की एसएमई शाखा में 10 से 20 लाख तक की राशि होती है। रात को बैंक में कितनी राशि थी, इसका पता नहीं लग सका है। हालांकि 10 लाख से अधिक की राशि थी। अगर चोर स्ट्रांग रूम को तोड़ते तो नकदी चोरी कर ले जाते। तीनों संदिग्ध अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे, जिससे उनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती होगा।