हरियाणा  | यूक्रेन की कीव यूनिवर्सिटी में फंसे 400 भारतीय विद्यार्थियों को राहत नहीं मिल पा रही है। रविवार को कीव यूनिवर्सिटी में रशियन सैनिक घुस आए, उन्होंने पाकिस्तानी और यूक्रेनियन लोगाें के शक में सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वहां विश्वविद्यालय से कंफर्म किया कि यह छात्र भारत के ही हैं, तब जाकर भारतीय छात्रों ने राहत की सांस ली। शनिवार रात बंकर में छात्रों ने भूखे रहकर रात गुजारी। विश्वविद्यालय में खाना खत्म हो गया है। जिस कारण वे दोपहर और शाम को खाना नहीं खा पाए। पूरी रात बंकर में बैठे रहे। इस दौरान लगातार बाहर बम गिरने के धमाके होते रहे। पूरी रात 15 से 20 धमाके हुए।