राजस्थान निवेश के लिए अनुकूल-सीएम
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज स्टोन उद्योग की प्रदर्शनी इंडिया स्टोन मार्ट का उद्घाटन करते हुए प्रदेश को निवेश के लिए पूरी तरह अनुकूल बताते हुए निवेशकों से यहां अधिक से अधिक निवेश करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में वे सारी सुविधाएं हैं, माहौल है और कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है. मैं समझता हूं कि राजस्थान सब तरह से निवेश के लिए मुफीद है।
गहलोत ने इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे बाहरी निवेशकों से राज्य में निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि जो बाहर से हमारे साथी आए हैं, देश या विदेश से .उन सबका मैं आह्वान करूंगा कि आप यहां (निवेश के लिए) आइए. (निवेशक) आ भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कर रही है यह बजट घोषणा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसी मंशा के साथ काम कर रही है कि निवेशकों को यहां किसी तरह की परेशानी नहीं आए और उनके सभी काम सुचारू ढंग से हो स्टोन उद्योग की प्रतिष्ठित प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट के 11वें संस्करण का आयोजन 10 से 13 नवंबर तक जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हो रहा है इसका आयोजन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडीओएस) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) सह-आयोजक है. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) इसका प्रमुख प्रायोजक है।