जोधपुर । राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। दोपहर में गर्मी रहती है और सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को खत्म होने के साथ गर्मी चढ़ने के आसार जताए गए, मगर अब फिर से मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। सात मार्च से फिर से विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा। इधर, मौसम के बदलते मिजाज और बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। होली के आस-पास रबी फसल की कटाई होती है। ऐसे में ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचने के आसार बने हैं। होली तक बारिश का दौर बना रहने के आसार हैं। मारवाड़ पर भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। दो दिन तक इसका असर रहा था। जिसके असर से मौसम में ठंडक के साथ तेज सर्द हवाएं चलने लगी थी।