रांची । Coronavirus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। देश में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेतों के बीच पीएम मोदी राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बारे में सीएम को अलर्ट किया। इस क्रम में ओमिक्रॉन के वेरएिंट्स के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोपीय देशों की हालत देखकर हमें अभी से ही सतर्क रहना होगा। कोविड प्रोटोकाल, नए मामलों में बढ़ोतरी, अस्‍पतालों में कोविड वार्ड, ऑक्‍सीजन प्‍लांट और कोरोना वैक्‍सीनेशन के बारे में भी पीएम ने बातें कीं। फिलहाल झारखंड में गिने-चुने संख्‍या में कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे हैं।