हरियाणा | करवा चौथ पर सोनीपत से झोझूकलां स्थित अपने घर लौट रहे व्यक्ति की बाइक को एनएच-152 डी पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अनुज मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला था और पिछले 20 साल से अपने परिवार समेत झोझूकलां में रह रहा था। गुरुवार सुबह पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया और इस संबंध में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मेरठ के गांव कौल निवासी विशाल कुमार ने बताया कि वो अपने परिवार समेत राजस्थान के झुंझनू में रहता है। उसका बड़ा भाई अनुज अपने परिवार के साथ चरखी दादरी जिले के गांव झोझूकलां में रह रहा था। वो सोनीपत स्थित एक पाइप फैक्टरी में काम करता था। बुधवार रात वो अपनी बाइक से घर आ रहा था। एनएच-152 डी पर समसपुर टोल बूथ से करीब एक किलोमीटर पहले किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसके भाई अनुज की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनुज की मौके पर ही मौत हो गई।