हरियाणा ।  करनाल में कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई है। वहीं, 215 नए केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रमुख बाजारों व सरकारी विभागों में लापरवाही का आमजन को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सतर्कता नोटिस चस्पाने तक सीमित कार्यालयों में पहुंचने वाले फरियादियों की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच भी बंद कर दी गई है। नतीजतन जिले में कोरोना के मामले घटते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। 

494 व्यक्ति 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। उपायुक्त निशांत यादव ने सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 688375 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2175 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 47127 केस सामने आए थे, जिनमें 45075 मरीज ठीक होकर घर चले गए। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 215 नये केस मिले जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 579 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल कोरोना वायरस के 1473 केस एक्टिव हैं। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लाकडाउन के नियमों का पालन करें। घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।