जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीना ने पंचायत समिति डीग परिसर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री मीना ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिक स्तर पर करें जिससे जनसुनवाई के दौरान उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े। 
उन्होंने चम्बल पेयजल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्य में गति लाकर आमजन को गुणवत्तापूर्ण पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवायें।  जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह द्वारा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं सुदृणीकरण कराये जाने के प्रार्थना पत्र पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वर्षाकाल से पूर्व पेचवर्क के कार्य को पूरा करायें तथा सड़कों की मरम्मत एवं सुदृणीकरण के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवायें जिससे बजट राशि उपलब्ध करायी जा सके।  उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत सामई के नागरिकों द्वारा ज्ञापन देकर ग्राम की लगभग 2500 बीघा कृषि भूमि पर हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला कलक्टर को समस्या के समाधान के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये।  उन्होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये। जनसुनवाई में महिला फरियादी द्वारा नगरपालिका से पट्टा जारी न करने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी डीग ने बताया कि महिला के आवास का पारिवारिक विवाद होने के कारण पट्टा जारी नहीं किया जा सकता जिस पर प्रभारी मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि वे महिला को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सहायता उपलब्ध कराकर कानून प्रक्रिया के माध्यम से सम्पत्ति का बंटवारा कराकर पट्टा जारी कराने में सहयोग करें।