चंडीगढ़।  में कोरोना पाबंदियां अब लगभग पूरी तरह से हटा दी गई हैं। चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। वहीं, स्कूल-कॉलेजों को पूरी तरह से खोलने का भी फैसला लिया गया है। इसके साथ चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन में भी लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी। शहरवासी अब इन दोनों पर्यटन स्थलों में घूमने जा सकेंगे। वीरवार को प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कोविड वॉर रूम मीटिंग कर अधिकारियों से हालातों पर समीक्षा कर यह फैसला लिया है।

वहीं, अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन में 12 फरवरी से एंट्री शुरू हो जाएगी। लोग पहले की तरह इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। हालांकि कोरोना बचाव नियमों जैसे मास्क लगाना और शारीरिक दूरी को मैंटेन करना जरूरी होगा। शहर की सभी मार्केट, अपनी मंडी, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, जिम, फिटनेस सेंटर, हेल्थ सेंटर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट होटल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल को भी खोलने की मंजूरी मिल गई है। वहीं, शादी विवाह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी ज्यादा मेहमान बुला सकेंगे। इसके लिए इंडोर में 200 और आउटडोर में 500 लोगों को बुला सकेंगे।