जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर ने आज सिविल लाईन जोन के वार्ड 41 का अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होगी वहां के मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जायजा लेने के बाद महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रेंकिंग को सुधारने के लिए सभी वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
महापौर ने वार्ड 41 की सफाई में लापरवाही करने पर जमादार को तत्काल निलंबित करने के लिए जोन उपायुक्त को निर्देश दिये।  महापौर ने मुख्य सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं चाहिए। महापौर ने हसनपुरा स्थित वार्ड 41 की सभी गलियों का दौरा करते हुए पेट्रोल पम्प हनुमान जी, मैट्रो लाईन के नीचे, जेकब रोड़, जल भवन रोड़, जगह-जगह लगे फल रेड़ी व ठेलों वालों को सडक़ से दूर रखने एवं कचरा डालने के लिए डस्टबीन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नगरवासियों एवं दुकानदारों से अपील की कचरे को रोड़ पर नहीं फेलाए, जो दुकानदार व रेड़ीवाला रोड़ पर कचरा डालेंगे उनका चालान किया जायेगा। उन्होंने जल भवन से हसनपुरा रोड़ पर लगे फल ठेलों को रोड़ पर नहीं लगाने के भी निर्देश दिये। महापौर ने जोन उपायुक्त को निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारियों को वार्ड में वीट बनाकर सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करे एवं वीट पर सफाई कर्मचारी नहीं मिलने पर कार्यवाही करें।  महापौर के दौरे के दौरान जोन उपायुक्त श्रीमति दीपाली भगोतिया, वार्ड पार्षद मो. आरीफ, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उद्यान निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, बिजली शाखा के कनिष्ठ अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक तथा अन्य सफाई निरीक्षक मौजूद थे।