हरियाणा । मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार पश्चिमी विक्षोभ पिछले कुछ समय से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में पहले ही हल्की बारिश और बर्फबारी हो चुकी है। बुधवार सुबह बारिश हुई। शाम तक, बारिश की गतिविधियां तेज़ हो जाएंगी। देर रात हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर देखने को मिला।

दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश शुरू हुई। बारिश और बर्फ़बारी की ये गतिविधियां 9 फरवरी तक जारी रहेंगी और इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आज दोपहर के बाद हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।