जयपुर । विराटनगर के टसकोला गांव में निजी समारोह में पहुंची भरतपुर सांसद रंजीता कोली का पावटा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कोली ने कहा राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है प्रदेश में महिलाये सुरक्षित नहीं है अत्याचार बढ़ रहे है, जबकी कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नही आता है. कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत करने के बाद लोगों और कार्यकर्तोंओं से बात करते हुए सांसद कोली ने कहा कि भाजपा ऐसा संगठन है जिसमें कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है. कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व का सबसे बडा राजनैतिक संगठन बना. इस दौरान सांसद कोली ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला। सांसद ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, वो सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे है. भाजपा के मुख्यमंत्री फेस को लेकर सांसद ने कहा कि ऊपरी नेतृत्व यह तय करेगा की भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. इस दौरान सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सरकार की नीतियो के खिलाफ संघर्ष करने का आह्रान किया।