राजस्थान में जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला दूसरा स्थान
जयपुर । स्मार्ट सिटी के पूर्ण प्राजेक्ट्स और तेज़ी से चल रहे कामों के आधार पर एवं फरवरी माह के आधार पर जयपुर स्मार्ट सिटी ने देशभर में दसवाँ स्थान एवं राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल किया। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि ओपरेशन एंड मैनेजमेंट केे कार्यों के लिए भी जयपुर स्मार्ट सिटी ने फ़ंड्ज़ ऐलोकेट किए हैं। मीना ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते जयपुर स्मार्ट सिटी ने पिछले दो महीने में शहरवासियों में स्मार्ट सिटी के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रमों व इवेंट्स भी कराए गए है। आगे भी इसी तरह के इवेंट्स कराए जाने की और कार्य तेज़ी से किए जाने की कोशिश स्मार्ट सिटी जयपुर द्वारा की जा रही है।