चंडीगढ़। देशभर में 3 जनवरी 15 से 18 साल तक के किशोरों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू हुआ है। चंडीगढ़ में भी वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है और किशोर टीकाकरण के लिए काफी उत्साहित हैं। शहर अब तक 15 से 18 साल तक के 10491 किशोरों का वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो कुल आबादी का 14.57 फीसद है। चंडीगढ़ में 15 से 18 साल के 72 हजार टीनएजर्स का वैक्सीनेशन होना है। 

वहीं, 18 साल से अधिक उम्र के 8,43,000 लोगों में से अब तक 120.02 फीसद यानी 10,11,757 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 92.99 फीसद यानी 7,83,922 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। विभाग 27,277 हेल्थ केयर वर्करों को पहली और 25,740 को दूसरी डोज लग चुकी है। जबकि 22,428 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 81,678 को दूसरी डोज लग चुकी है।