झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन पत्नियों के विवाद में पति की हत्या कर दी गई। जमशेदपुर के गुड़ाबांदा में हुई लादू हाईबुरू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक ये हत्या लादू की तीन पत्नियों के बीच हुए विवाद के चलते की गई थी। मृतक का कंकाल डुमरिया पुलिस थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया। वह 16 मार्च को लापता हो गया था, लेकिन उसके परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

अपनी एक पत्नी के भाई से झगड़े के बाद लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि तीसरी शादी को लेकर उसका अपने साले से झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में लादू का परिवार उसके बारे में बात करने से हिचकिचा रहा था लेकिन पुलिस ने उसकी मां नंदी को भरोसे में ले लिया और उनके बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को उसके साले और तीन अन्य लोगों को पकड़ा गया, जिसके बाद घाटसिला उपमंडल के घोरबांदा पुलिस थाने के तहत आने वाले मडोतोलिया गांव में उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित एक स्थान से हाईबुरु का कंकाल बरामद किया गया।