हरियाणा के कैथल में  एक बच्ची का आधा जला शव मिला। पुलिस ने बताया कि बच्ची का अधजला शव रविवार को पास के एक जंगल में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 साल की लड़की शौच के लिए शनिवार की शाम घर से बाहर गई थी। वो उसी दिन से लापता थी। पुलिस ने बताया कि पहले घरवालों ने गांव के लोगों के साथ बच्ची को आसपास के इलाकों में ढूंढ़ा। जब उन लोगों को बच्ची नहीं मिली तब उन लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों की तलाश की। पुलिस को बच्ची का अधजला शव नजदीक के एक जंगल में मिला।

नजदीक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पुलिस ने पाया कि 18 साल के पवन नाम का लड़का उस लड़की से बातचीत कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।पुलिस उपाधीक्षक सज्जन कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसका विसरा परीक्षण के लिए मधुबन अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।