जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर में माली समाज द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह आयेाजन के दौरान 141 वर वधूओ को आर्शीवाद देने के बाद आयोजकों की प्रशंसा करने के साथ कहा सरकार हर समाज के लिए हर वक्त काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए जा रहे बयानों को नफरती बयानों से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार साम्प्रदायिक एकता, अखण्डता और सर्वसमाजोउत्थान की नीति को अपनाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होने कहा कि मेरी सरकार के तीन साल के टर्म में जो फैसले लोकहित, सर्व समाजहित में लिए गए है उनका अनुसरण केन्द्र सरकार को करना चाहिए उन्होने कहा कि राजस्थान में 10 लाख तक का बीमा प्रत्येक व्यक्ति का किया गया है इसके साथ ही अस्पतालों को निशुल्क ईलाज करने के लिए बॉन्ड किया गया है और सभी प्रकार की जांचे भी इसके अधीन की गई है उन्होने कहा कि इसके अलावा मरीज के अटेडर को भी सुविधायें मिली है बड़े से बडे रोग किडनी कैसर, ट्रांसप्लांट होने वालों का खर्चा भी सरकार वहन कर रही है इसी प्रकार किसानों के लिए सरकार ने कर्जमाफी, विद्युत कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन सभी में सहूलित दी है उन्होने कहा कि दो साल में सबको कनेक्शन देने का टारगेट लिया गया है बुजुर्गो, महिलाओं को पेंशन दी जा रही है उन्होने कहा कि मेरी सरकार हर समाज के लिए काम कर रही है।