जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने अलवर में राजकीय प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवराज प्रताप सिंह की प्रतिमा का एवं राजकीय यशवन्त उच्च माध्यमिक विद्यालय मंप युवराज यशवन्त सिंह, युवराज प्रताप सिंह एवं युवराज तेजसिंह के भित्ती चित्र का अनावरण किया।  
मंत्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर के व्यक्ति के बच्चों को गुणवत्तापूर्वक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध हो। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से आमजन के बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल रही है। इस बजट में 5 हजार और स्कूल खोले जाने की घोषणा हुई जिससे लाखों बच्चों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रताप एवं यशवन्त स्कूल को अंग्रेजी माध्यम का कराने के प्रयास किए जाएंगे। अतिथियों ने हवन में आहुति देकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार का पुरानी पेंशन बहाल करने पर आभार जताया।