पंजाब । वीरवार की देर रात को भगता भाईका के बस स्टैंड में अचानक आग लगने से 4 बसें जलकर राख हो गई। इस हादसे एक बस में सो रहे कंडक्टर की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में प्राइवेट व सरकारी करीब एक दर्जन बसें खड़ी थी, जहां पर हर रोज की तरह मालवा बस कंपनी व जलाल बस सर्विस की बसें भी खड़ी की गई।भगता भाईका बस स्टैंड में आग लगने से राख हुई बरसें।वीरवार की रात 10:15 बजे बसों को आग लग गई। जबकि पहले एक बस को आग लगी, जिस ने तीन अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण न्यू मालवा बस कंपनी की दो, जलाल बस सर्विस की एक व जीबीएस बस सर्विस की एक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जबकि एक बस में सो रहे कंडक्टर गुरदेव सिंह की भी मौत हो गई।