हरियाणा | जींद के नरवाना रोड पर शनिवार रात को ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से दो सगे भाइयों के प्लास्टिक उद्योग में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। आग लगने से फैक्ट्री में तैयार पाइप व कच्चा माल जल गया। आग लगने का पता चलते ही जींद, जुलाना, उचाना व नरवाना से आई दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

गांव काकड़ोद निवासी रमेश ने नरवाना रोड पर किसान पाइप फैक्ट्री व उसके साथ ही उसके भाई सतीश ने प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। उनके फैक्ट्री परिसर में ही बिजली के दो ट्रांसफार्मर लगा हुए है। शनिवार रात को करीब एक बजे के पास ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हो गया है और उससे निकली चिंगारी प्लास्टिक के दाना बनाने वाली फैक्ट्री में जा गिरी और वहां पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। आग लगते ही वहां पर सो रही लेबर ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग भड़कती गई। आग लगने का पता चलते ही फैक्ट्री मालिक रमेश व सतीश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसके बारे में दमकल विभाग को सूचित किया।