1857 के वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मंगलवार को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड संख्या-18 किला गढ़ के रहने वाले कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (38 वर्ष) बीजेपी नेता पुष्पा सिंह के पुत्र थे। परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मौत हुई है। इसके बाद बवाल मच गया और लोग हंगामा करने लगे। 

सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल समेत कई थानों की पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची। यहां आक्रोशित लोगों को समझाया। इसके बावजूद आक्रोशित लोग नहीं माने और दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे।  

देर रात अंत में एसडीएम सीमा कुमारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी, मृतक के परिजन, भाई कुंवर अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में चले काफी देर तक बातचीत और जांच के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव को उठाया गया। रात करीब 9:30 में शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। यहां पहले से ही मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की गई थी लेकिन विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा विरोध करने पर और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।