मुख्यमंत्री ने कोटा में 20 विकास कार्यो का किया लोकार्पण
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में 20 विकास कार्यों का लोकार्पण जयुर से वर्चुअली किया इस दौरान गहलोत ने कहा कि कोटा एयरपोर्ट के लिए उन्होंने भी जनता से वादा कर रखा है साथ ही वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी बात करेंगे सीएम ने कहा कि जब कोटा में ओम शांति की जोड़ी है, तो एयरपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं होगी। शहर में नगर विकास न्यास और स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए अंडरपास, फ्लाईओवर, मूर्ति, चौराहा सौंदर्यकरण, पार्किंग, अस्पतालों में निर्माण, हेरिटेज बिल्डिंग और बाजार सौंदर्यकरण के 700 करोड़ रुपए के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअली जयपुर से किया। इन विकास कार्यों को मुख्यमंत्री, धारीवाल और कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा को दीपावली का तोहफा बताया है. कोटा में श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में केवल एयरपोर्ट ही कमी रह गई है मैंने भी कोटा की जनता से वादा किया हुआ है कि कोटा में अच्छा एयरपोर्ट बने. यूडीएच मंत्री धारीवाल भी लगे हुए हैं ओम बिरला ने भी कहा था कि जो भी फॉर्मेलिटी है, वह पूरी करवाएंगे. जब ओम बिरला फॉर्मेलिटी पूरी करवाने के लिए तैयार हैं, स्टेट गवर्नमेंट जमीन देने के लिए तैयार है, तब एयरपोर्ट आएगा ही. ओम बिरला और शांति धारीवाल में बड़ी काबिलियत है. जब कोटा में ओम भी और शांति भी है, तो फिर कमी किस बात की है।