जयपुर । एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट में आए एक यात्री से 19 लाख 45 हजार का सोना पकड़ा है। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने जांच के दौरान यात्री को पकड़ा। भारत भूषण ने बताया कि यात्री जूतों में सोना छिपाकर लाया था। सोने को लिक्विड फॉर्म में जूतों में भरा गया था। विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के बाहर जाते समय आरोपी को पकड़ लिया। इसके साथ ही सोना लेने आए दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। सोने की कीमत 20 लाख रुपये से कम होने के कारण कस्टम नियमानुसार पकड़े गए यात्री ओर सहयोगी को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, लेकिन तस्करी कर लाया गया सोना जब्त कर लिया जायेगा।