जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। खड़गे का पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।शपथ ग्रहण समारोह में सीए गहलोत के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री व पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे। बता दें, 24 साल के बाद गैर गांधी परिवार से कोई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है।

आज शाम दिल्ली जा सकेत है सीएम गहलोत

मल्लिकार्जुन खड़गे के समारोह में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत जा दिल्ली जा सकते हैं। खड़गे के पदभार संभालने के बाद राजस्थान पर फैसला लिया जा सकता है। सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे या फिर कोई अन्य मुख्यमंत्री बनेगा। उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक लाइन का प्रस्ताव लेकर आए थे। लेकिन गहलोत समर्थक विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद खड़गे को दिल्ली लौटना पड़ा। मल्लिकार्जुन खड़गे का तय करना है कि कांग्रेस आलाकमान के निर्णय की पालना कैसी करवाई जाए।