हरियाणा के हिसार में नहर में नवजात बच्ची का शव मिला। ‌शव सिवानी नहर परियोजना के पंप में फंसा था। यहां नहर में लगे जाल की सफाई करते समय कर्मचारी की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।

स्याहडवा गांव में सिवानी नहर परियोजना पम्प पर मैकेनिकल हेल्पर के पद पर तैनात कर्मचारी प्रतीक ने पुलिस को बताया कि नहर की सफाई करते एक अज्ञात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसको बाहर निकालकर चेक किया तो वह लड़की का था, जो जन्म होने के बाद ही फेंक दिया गया था। शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा था। जिस कारण सिर व चेहरा गला सड़ा हुआ और हड्डी निकली हुई थी डायपर पहना हुआ था।

प्रतीक ने बताया कि किसी ने नवजात को जन्म के बाद ही नहर में फेंक दिया। ताकि उसकी की मौत हो जाए और किसी को इसके जन्म का पता ना चले। प्रतीक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 315 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।