हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार अल सुबह रोड़ी (बजरी) से भरे एक ट्राला में आग लग गई। केबिन में आग का धुआं उठता हुआ देख चालक ने कूदकर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर की तरफ से रोड़ियों से भरा एक ट्राला बुधवार की अल सुबह दिल्ली के लिए चला था। जैसे ही ट्रॉला जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास पहुंचा तो ट्राला के अगले हिस्से केबिन में से धुआं उठने लग गया। चालक ने तुरंत ट्राला को साइड में खड़ा किया और कूद गया।

इससे पहले चालक कुछ समझ पाता आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा केबिन और फिर पिछले हिस्से तक आग पहुंच गई। हाइवे के बीच ट्राला में आग लगती देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद बावल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद ट्रैफिक को सुचारु किया।