लुधियाना।  कोरोना के रोज मिलने वाले नए मामलों में कमी आने लगी है। लगातार तीसरे दिन एक हजार से कम नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की बात यह भी है कि कोरोना से संक्रमित लोग भी अब तेजी से ठीक होने लगे हैं। इससे एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं। इस बीच चिंता की बात यह है कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या कम नहीं हुई है। सोमवार को भी जिले के रहने वाले सात लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इनमें से 32 और 35 वर्षीय की दो महिलाएं भी थी।

कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले सातों मरीजों में से केवल दो को वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। अन्य पांच को वैक्सीन नहीं लगी थी। अब तक कोरोना के कारण जिले में 2185 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन लोगों से लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग वैक्सीन नहीं लगवाकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।