हरियाणा | अंबाला में हाउसिंग प्रोजेक्ट में प्रापर्टी खरीद के नाम पर शातिरों ने एनआरआइ महिला अनु शर्मा से 47 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। प्रोजेक्ट को लेकर रुपये तो ले लिए, लेकिन कब्जा देने में देरी कर दी। यही नहीं प्राेजेक्ट रुकने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया। अब पुलिस ने अनु शर्मा की शिकायत पर एटीएस इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के एजीएम प्रमोद कुमार, सेल्स मैनेजर राहुल वालिया, वाइस प्रेजीडेंट एडमिन आपरेशन अमिताव नाथ, मैनेजिंग डायरेक्टर एंड फाउंडर गेटांबर आनंद, प्रेजीडेंट कस्टमर रिलेशनपिश मैजमेंट ज्योति आनपंद, निदेशक उदयवीर आनंद, पुनीत अरोड़ा, राधा गर्ग शक्ति, गोपाल सिंह बिष्ट, बानी गेटांबर आनंद, सीईओ संजय सेठी, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट तान्या अराेड़ा, पूनम आनंद, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट सेल्स मार्केटिंग संदीप कुमार मदान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।