एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर ग्राहकों के डेबिट कार्ड व पिन कोड हासिल कर नकदी चुराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के फर्जी आईडी कार्ड, विभिन्न बैकों के डेबिट कार्ड, पांच हजार रुपये नकद, चार चाकू्, फेवीक्विक, फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखी पर्चियां, दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी व एक मोटर साइकिल बरामद किया है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल आठ मामले अभी तक दर्ज मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान प्रशांत निवासी बहादुरगढ़ हापुड़, आदित्य निवासी फर्रूखाबाद, पवन निवासी अलीगढ़, गौरव यादव निवासी धौलाना हापुड़ के रूप में की गई है। बदमाश कम भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगे एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड वाले स्थान पर फेवीक्विक व फर्जी हेल्पलाइन नंबर लगा देते थे। इससे नकदी निकालने आने वाले लोगों के कार्ड उसमें चिपक कर फंस जाते थे। आसपास सक्रिय गिरोह के सदस्य मदद के बहाने डेबिट कार्ड का पिन हासिल कर लेते थे। इसके बाद टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की सलाह देकर वहां से हट जाते थे। टोल फ्री नंबर पर गिरोह के ही सदस्य आवश्यक जानकारी हासिल कर तीन घंटे बाद डेबिट कार्ड मशीन से निकलने की बात कह कर गुमराह करते थे। वहां से पीड़ित के हटते ही गिरोह के सदस्य खाते से रकम निकाल लेते थे।

डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने छह जून को वाजिदपुर गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में इस तरह के वारदात को अंजाम दिया था। इन लोगों ने सेक्टर-49 और एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में कई वारदात को अंजाम दिया है।