जीन्स और टीशर्ट में स्लिम-ट्रिम लुक के लिए स्टाइलिंग टिप्स
जीन्स और टीशर्ट समर सीजन के लिए सबसे पॉप्युलर ऑप्शन है। कैजुअल लुक से लेकर आप ट्रिप, पार्टी विद फ्रेंड्स के साथ भी इस आउटफिट को कैरी कर सकते हैं। इस आउटफिट के साथ सबसे खास बात यह है कि आप कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर इसमें स्लिम भी नजर आ सकते हैं बल्कि इसमें बॉडी फैट को आसानी से छुपाया जा सकता है।
मिड वेस्ट जीन्स - मोटी वेस्ट या हैवी हिप्स वाली गर्ल्स के लिए मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट होती है, इससे आपका बॉडी फैट काफी हद तक छुप जाता है। इसके साथ आप पोलो टीशर्ट कैरी कर सकते हैं।
बूट कट या बेली बॉटम - आपके पैरों के आसपास अगर फैट जमा है, तो आप बूट-कट जीन्स ट्राई करें। ऐसी जीन्स ऊपर से फिट और नीचे से लूज (हल्की चौड़ी) होती है, जिससे मोटे पैरों को परफेक्ट मिलती है। इसके साथ वेस्ट से नीचे तक साइज वाली टीशर्ट न पहनें।
टाई अप टीशर्ट विद जीन्स - ऐसा नहीं है कि आप मोटापे की वजह से सिर्फ हाई वेस्ट जीन्स ही कैरी करें बल्कि आप एक लॉन्ग टीशर्ट को लॉ वेस्ट जीन्स के साथ टीमअप करके भी पहने सकते हैं।
लॉन्ग जींस - जीन्स की लेंथ पर भी ध्यान देना जरूरी है। अपनी हाइट ज्यादा दिखाने के लिए आप एंकल लेंथ जीन्स कैरी कर सकते हैं लेकिन अगर मोटापा कम दिखाना है, तो आप एंकल से एक-दो इंच नीची जीन्स कैरी करें, इससे स्लिम लुक मिलेगा।
ब्लैक टीशर्ट एंड हाई वेस्ट जीन्स - ब्लैक टीशर्ट में भी अपना बेली फैट छुपाया जा सकता है। साथ ही अगर आपके पास हाई वेस्ट जीन्स है, तो फिर आपका लुक स्लिम-ट्रिम लगेगा।