दिल्ली से सटे नोएडा में स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कारों में सनरूफ खोलकर लोग आए दिन स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है। एक कार का सनरूफ खोलकर एक युवक स्टंट दिखा रहा है। नोएडा के सेक्टर 18 में एक शख्स कार का सनरूफ खोलकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक का 26,000 रुपये का चालान किया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को सोशल मीडिया पर 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक सफेद रंग की कार का सनरूफ खोलकर उसकी छत पर लेटकर स्टंट कर रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए कार का 26 हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं आरोपियों की पहचान की जा रही है। वायरल वीडियो थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। आसपास से वाहन गुजर रहे हैं। रात के समय में इस खतरनाक स्टंट का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। यूजर ने इसे यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की भी मांग की। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पूर्व में भी कई वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। कई वाहनों को तो जब्त भी किया गया है। इसके लिए लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जाती है। पुलिस ने अब कार मालिक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान किया है। खतरनाक ड्राइविंग, बिना इंडिकेटर के लाइन बदलना, सार्वजनिक स्थान पर बिना इजाजत वाहन से रेस लगाना, सीट बेल्ट नहीं पहनना और सेक्शन तीन और चार के नियमों का उल्लंघन जैसे अपराध शामिल हैं।