पटियाला में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक
चंडीगढ़ | खालिस्तान समर्थक संगठनों व हिंदू संगठनों के सदस्यों के बीच शुक्रवर को हुए टकराव के बाद पटियाला जिले में लगाया गया कर्फ्यूू शनिवार सुबह हटा लिया गया। शहर में आज स्थिति सामान्य हैं और स्कूल व विभिन्न प्रतिष्ठान भी खुले हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। दूसरी ओर, पंजाब सरकार ने आइजी समेत पटियाला के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। काली माता मंदिर के बाहर हिंंदू संंगठनों के सदस्य धरना दे रहे हैं।