दिल्ली : सीबीआई ने विजिलेंस विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अनुसार मनीष सिसोदिया पर विपक्षी दलों में जासूसी करने का आरोप लगा है। अब इस मामले में सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम पर केस चलाने की अनुमति चाहती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि इसीलिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गृहमंत्रालय के जरिए मनीष सिसोदिया पर केस चलाने की अनुमति मांगी है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने एक फीडबैक यूनिट बनाई थी जिसका काम हर विभाग पर नजर रखना था। सरकार का कहना था इससे उनकी मंशा ये है कि विभागों के भ्रष्टाचार पर नजर रखी जा सके। हालांकि बाद में सरकार पर आरोप लगा कि इसके जरिए दिल्ली सरकार विपक्षी दलों के कामकाज पर नजर रख रही थी।

बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई। अब सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट विजिलेंस विभाग को सौंप दी है, जिसके आधार पर सिसोदिया पर केस चलाने की अनुमति मांगी जा रही है। फीडबैक यूनिट सिसोदिया के ही अधीन काम कर रहा था।