केंद्रीय जेल गुरदासपुर में गुरुवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब सुबह करीब 11 बजे कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आनन-फानन में जेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भड़के कैदियों ने ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिए।पत्थरबाजी के दौरान एक एसएचओ सहित चार पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल कराया गया है। स्थिति को बिगड़ते देख जिला पुलिस गुरदासपुर, बटाला, पठानकोट और होशियारपुर से भारी संख्या में पुलिस मुलाजिम जेल में तैनात कर दिए गए हैं।इसके अलावा सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की बख्तरबंद गाड़ियों के अलावा फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई हैं। घायलों में थाना धारीवाल के एसएचओ मंदीप मंगोत्रा, जेल गार्द मुलाजिम जोधा सिंह, थाना काहनूवान में तैनात हवलदार बलजिंदर सिंह और पुलिस फोटोग्राफर जगदीप सिंह शामिल हैं।एसएसपी गुरदासपुर दयामा हरीश कुमार, डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल, एसएसपी बटाला अश्विनी गोटियाल, एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों के अलावा पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल हालात विस्फोटक बने हुए हैं।पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी भी जेल परिसर से लगातार रूक-रूक कर गोली की आवाजें आ रही हैं। इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं।