अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया रक्तदान
झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को यहां सरकारी एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। वह यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे। स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल में आने की सूचना मिलने पर एक महिला उनके पास पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता के पास पहुंचकर महिला ने अस्पताल में भर्ती अपने 49 वर्षीय पति के लिए खून की बोतल की व्यवस्था कराने की से गुहार लगाई।
महिला ने स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता से कहा कि मेरे पति को खून की बोतल की जरूरत है। परंतु मुझे कोई भी रक्तदाता नहीं मिल रहा है। यह सुनने के बाद मंत्री गुप्ता ने स्वयं ही रक्तदान करने का फैसला किया। जिले के पोटका प्रखंड के कालिकापुर निवासी महिला ने रक्तदान कर खून की बोतल उपलब्ध कराने पर मंत्री गुप्ता को धन्यवाद दिया। इसके बाद मंत्री ने कहा कि मैं पहले इंसान हूं। मैंने एक बहन के पति की जान बचाने के लिए अपना कर्तव्य निभाया। शनिवार को भी गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल में एक ऐसे केंद्र का उद्घाटन किया, जहां मामूली कीमत पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन किया जा सकता है। इसे पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।