पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थी स्कूली, बोर्ड परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं हर पा रहे है। 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं सीबीएसई की भी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।इसके अलावा हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। लेकिन पिछले चार दिनों से जिले में इंटरनेट बंद है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में समस्या आ रही है। न तो टीचर बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवा पा रहे है और न ही गणित या साइंस के मुश्किल सवालों को हल करवा पा रहे है। स्कूलों में आनलाइन डाटा का काम भी प्रभावित हो रहा है। जिले में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए शहरों के शिक्षण संस्थानों में आते है।नीट, जेईईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का संपर्क भी आनलाइन कोचिंग सेंटर से टूट गया है। कई कोचिंग सेंटर सिर्फ आनलाइन कक्षाएं ही चलाते है, जिनसे विद्यार्थी मोबाइल या लैपटाप के जरिये जुड़ते है, लेकिन पिछले चार दिनों से यह कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है।ऑनलाइन कमाई का जरिया भी हुआ बंद ऑनलाइन कमाई करने वालों को भी समस्या आ रही है। साइबर कैफे संबंधी आनलाइन कार्य भी ठप पड़ गए है। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।