छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में पुलिस ने चोरी के सबमर्सिबल पंप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के घरों से चोरी के नौ पंप बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 1.92 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी इन पंपों को किसानों के खेतों से खोलकर ले जाते थे। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, कोटमी चौकी के इलाके में लंबे समय से खेतों में लगे समर्सिबल पंप चोरी हो रहे थे। इस बीच पुलिस को ऐसे चोरों के बारे में सूचना मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने मैनाक उदय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने के दौरान आरोपी पहले तो गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा। इस पर पुलिस ने सख्ती की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। 

आरोपी ने बताया कि उसने विभिन्न स्थानों से सबमर्सिबल पंप अपने साथियों के साथ चोरी किया है। चोरी के बाद अपने अपने घर में रखें हैं। इस पर पेंड्रा व कोटमी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर पुष्पराज उदय नगवाही, पवन लाल चौधरी, बलराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के घर से चोरी के पंप भी बरामद हो गए।