पंजाब। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि ट्रैक्टर शृंखला निकालने का कार्यक्रम तय किया गया है। दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे, खासकर डिवाइडर हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करने का फैसला लिया गया। इस तरह का विरोध ताकि सरकार हमारी बात सुने और किसानों को न भूले।दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसान संगठनों के समर्थन में प्रदेश में खापें और किसानों ने महापंचायत की। फतेहाबाद के गांव समैन में 25 खापों के प्रधान और आसपास के गांव के किसानों ने समर्थन दिया। दो मार्च को उचाना में दाड़न खाप के चबूतरे पर बड़ी पंचायत का एलान किया। इधर, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है।सोमवार को जींद, रोहतक, दादरी सहित अन्य जिलों में नेशनल हाईवे, चौक चौराहों पर दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर करके खड़े किए जाएंगे। इससे पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं शंभू बार्डर पर किसानों के लौटने से हरियाणा की सीमाओं को भी खोला जा रहा है। फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, कैथल, बहादुरगढ़ में बार्डर को खोला जा रहा है।