जालंधर। दंपती को कनाडा भेजने के नाम पर एएसआइ के ट्रैवल एजेंट बेटे ने 21 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसने न तो दंपती को विदेश भेजा और न ही रुपये लौटाए। थाना रामामंडी की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट लवनीत सिंह निवासी जैमल नगर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में गांव खिच्चीपुर थाना पतारा के जसकरण सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी होशियारपुर रोड सर्विस लाइन पर ब्यूटी पार्लर का काम करती है। उसके पार्लर के पास रहने वाले किसी जानकार ने दो साल पहले जैमल नगर निवासी एएसआइ के बेटे ट्रैवल एजेंट लवनीत सिंह के साथ मुलाकात करवाई थी।एजेंट ने उन्हें विश्वास दिलवाया था कि वह पति-पत्नी को कनाडा में विजिटर वीजा भेज देगा। उससे 26 लाख रुपये में कनाडा भेजने की बात हुई। इस पर उन्होंने 8 जुलाई, 2022 को अपने पासपोर्ट व एक लाख रुपये आरोपित एजेंट के घर जाकर उसे दे दिए।उसके बाद लवनीत ने कागजात तैयार करवाने के नाम पर फिर 9 दिसंबर, 2022 को एक लाख 10 हजार लिए। ये राशि उन्होंने अपने पिता के बैंक अकाउंट से ट्रैवल एजेंट के खाते में डाली थी। तीन दिन बाद ट्रैवल एजेंट तीन लाख 50 हजार रुपये यह कहकर ले लिए कि वीजा आ गया है।