समय पर करें विकास कार्य पूरे-सीएम
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृह नगर जोधपुर से बजट घोषणओं के क्रियान्वयन को समय पर पूरा करने के विकास से सम्बन्धित विभागध्यक्षों को मौके पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुरपुरा बांध पर जेडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बांध पर बनी हेरिटेज बारादरी के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए उसे बेहतर स्वरूप में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
गहलोत को जोधपुर कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 265 लाख रुपए के स्वीकृत कार्यों के अन्तर्गत पाथ-वे, विद्युतीकरण, ग्रीन स्पेस, जिम उपकरण एवं झूले इत्यादि कार्य करवाए गए हैं। इन कार्यों पर अब तक 210 लाख रुपए व्यय हुए हैं। प्रथम चरण में शेष रहे कार्यों के लिए प्राधिकरण मद से 70 लाख रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यों के साथ ही बारादरी के जीर्णोद्धार के लिए 64 लाख तथा बारादरी में विद्युतीकरण के लिए 7 लाख रूपए की निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं। द्वितीय चरण के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा द्वितीय चरण के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने जयनारायण व्यास टाउन हॉल के रिनोवेशन कार्यों के बारे मेंं मौके पर जाकर जानकारी ली। श्री गहलोत को जिला कलक्टर ने बताया कि जयनारायण व्यास टाउन हॉल में बजट घोषणा 2021-22 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लोक कलाकारों को सुव्यवस्थित रंगमंच प्रदान करने के लिए 1150 लाख की राशि से जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल, पावटा के कार्य की अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली। श्री गहलोत को जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल पावटा विस्तार के तहत 25 करोड 80 लाख रूपए की राशि से हो रहे विकास कार्य 20 अक्टूबर तक पूरे होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2021-22 के तहत महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 60 करोड की लागत से बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेन्टर में अब तक हुए कार्यों की मौके पर जाकर प्रगति देखी। श्री गहलोत ने 38 करोड की लागत से बन रहे राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त बस स्टैण्ड के कार्यों का भी मौके पर जाकर अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस पर अब तक 315.24 लाख रूपए की राशि व्यय हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने नागौरी गेट स्थित नया तालाब जीर्णोद्वार के अंतर्गत जेडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। इसके तहत जोगिंग ट्रैक, पार्क, फाउण्टेन तथा ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। गहलोत ने सोजती गेट कंट्रोल रूम के पास यातायात व पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम कार्यालय भवन के पास बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग के कार्यों को देखा। जिला कलक्टर ने बताया कि 15 हजार 832 स्क्वेयर मीटर बिल्ट अप एरिया में पार्किंग का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने पार्किंग के पूरे प्लान की अधिकारियों से जानकारी ली।