मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ड्रग्स माफिया नशे के मकड़जाल में फंसे एजुकेशन हब के युवाओं को तस्करी के मॉड्यूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले में नशे के गठजोड़ को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस को और प्रयास करने होंगे। उन्होंने पुलिस की विशेष टीम गठित करने और जिले में नशा मुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कॉलेजों में कमेटी बनाकर विद्यार्थियों को जोड़ने का सुझाव दिया। 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में ड्रग्स रैकेट से जुड़े खुलासे पर पुलिस कमिश्नरेट की प्रशंसा की। हालांकि उन्होंने और मेहनत करने की बात कही। इसके लिए पुलिस की कमेटियां बनाकर स्कूल-कॉलेज स्तर पर शिक्षकों समेत संस्थान प्रबंधकों को जोड़ने के निर्देश दिए। डीएम के समन्वय में जिला स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र बनाकर मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक समेत अन्य की तैनाती करने की बात कही।