गाजियाबाद । जनता की परेशानी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रिंग रोड पर बन रहे आश्रम विस्तार फ्लाईओवर का सोमवार 06 मार्च को उदघाटन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को 12 बजे इसका उदघाटन करेंगे। हालांकि फ्लाईओवर का अभी काम बचा हुअ है, जो एक माह में पूरा हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कोशिश की जाएगी कि सोमवार को ही दोपहर बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाए, अगर ऐसा नहीं किया जा सका तो मंगलवार यानी सात मार्च से हर हाल में इसे जनता के उपयाग के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर पर बिजली के खंभे लगाने के लेकर और भी छोटा मोटा काम बचा है जो आगे किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर पर अभी दिन के समय ही यातायात का संचालन किए जाने की योजना है। रोशनी की व्यवस्था हो जाने पर इसे रात में भी शुरू कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद इसके नीचे सड़क को ठीक करने का काम किया जाएगा। इससे पहले तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस फ्लाईओवर का काम 28 फरवरी को पूरा कर लेने का लोक निर्माण विभाग को लक्ष्य दिया था, मगर इस तारीख तक फ़्लाईओवर की मुख्य सड़क का काम पूरा नहीं हो सका था, हालांकि पुराने आश्रम फ्लाईओवर और अब बनाए जा रहे आश्रम विस्तार फ्लाईओवर को जोड़ने का काम अभी भी चल रहा है। मगर रविवार दोपहर तक इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।