राजस्थान में सारा पावर एक जगह सेंट्रलाइज्ड है-गुढ़ा
जयपुर । राजस्थान कांग्रेस की सियासत में चर्चाओं का विषय बना आईएस अफसर की एसीआर भरने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने कहा कि डीजी की नियुक्ति से लेकर कांस्टेबल का तबादला तक सीएमआर से हो रहा है, तो आईएएस की एसीआर तो बहुत बड़ा मामला है इस वक्त सत्ता में पॉवर सेंट्रलाइज्ड है।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि आईएएस अफसर की एसीआर भरने के मामले में जो प्रश्न आया है, वो प्रताप सिंह खाचरियावास की तरफ से आया है और उसके बाद से राजस्थान में इसको लेकर चर्चा हो रही है लेकिन राजस्थान में मेरी जानकारी के अनुसार पावर पूरी तरीके से सेंट्रलाइज है जो डीजीपी की नियुक्ति करते हैं, वही कांस्टेबल का ट्रांसफर करते हैं. कांस्टेबल के ट्रांसफर के लिए भी मुख्यमंत्री निवास पर जाना पड़ता है, फिर किसकी एसीआर भरने की बात कर रहे हैं. मंत्रियों के अधिकारों पर गुढ़ा ने कहा कि मंत्री की पावर की क्या बात करते हैं, जब कांस्टेबल के ट्रांसफर में मुख्यमंत्री गहलोत की परमिशन या वही स्वयं करते हैं. गुढ़ा ने कहा कि पावर का विकेंद्रीकरण होना चाहिए, लेकिन इस सरकार में कोई पावर का विकेंद्रीकरण नहीं हो रहा है. सब कुछ एक ही जगह पर है।