कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम चलती कार में आग लग गई। कार में सवार मां-बेटे ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

अचानक निकला धुंआ, फिर उठीं लपटें

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र स्थित जेपी कासमास सोसायटी में गौरव माहेश्वरी रहते हैं। वह शनिवार शाम करीब छह बजे मां को लेकर बुलंदशहर से अपने घर लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर चलते समय अचानक कार से धुंआ निकलने लगा। सेक्टर-144 कट के सामने उनकी चलती कार से लपटें निकलने लगीं।

चलती कार में लेना पड़ा मुश्किल फैसला

गौरव माहेश्वरी ने कार की गति को धीमा किया और मां के साथ चलती कार से कूद गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस और दकमल विभाग को दी। दमकल कर्मी एक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक रोककर कार में लगी आग को बुझाया गया। इसके बाद क्रेन मंगवाकर यातायात पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया गया। इस कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।