पंजाब : मौसम विभाग ने पंजाब में शुक्रवार से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पंजाब के मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों के जिलों में घनी धुंध पड़ेगी। हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा व बारिश नहीं होगी। बुधवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रही।

पंजाब में सबसे कम 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा। बठिंडा के बाद होशियारपुर का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, रोपड़ का 5.7 डिग्री, गुरदासपुर का 6.0 डिग्री, गुरदासपुर का 6.5, पठानकोट का 6.6, अमृतसर का 7.7, फरीदकोट का 7.4, मुक्तसर का 7.6, बरनाला का 7.9, पटियाला का 10.0, लुधियाना का 10.5 और जालंधर का 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट देखी गई, जो सामान्य के नजदीक रही। सबसे ठंडा रहने वाला बठिंडा ही दिन के समय सबसे गर्म रहा। पंजाब में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री बठिंडा का दर्ज किया गया।