अगले 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी, भारी वर्षा की संभावना
झालावाड़ । जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने जिले में अगले 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे भारी वर्षा की संभावना है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण तैयारियां कर ली हैं। जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही बाढ़ बचाव के लिये दो एसडीआरएफ टीम झालावाड़ एवं खानपुर में मय बचाव सामग्री के साथ तैनात की गई हैं। सभी तहसील मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा के 4-4 एवं जिला मुख्यालय पर 12 स्वयं सेवक तैनात किए गए हैं।
झालावाड़ जिले से लगे आगर, राजगढ़ व शाजापुर जिलों तथा कालीसिंध बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण झालावाड़ जिले में बहने वाली आहू, कालीसिंध, परवन तथा छापी बांध में जल आना प्रारंभ हो गया है। जिसके मद्देनजर कालीसिंध बांध के दो गेट खोलकर 1200 क्यूसेक जल की निकासी कर कालीसिंध बांध को 80 सेमी खाली कर दिया है।