देहरादून । उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को एक महीना पूरा हो गया है और 3 मई से शुरू हुई तीर्थ यात्रा में अब तक 15 लाख श्रद्धालु देवभूमि पहुंच चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2 जून की शाम तक बद्रीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया तो केदारनाथ में 4 लाख 94 हजार श्रद्धालु पहुंचे। गंगोत्री धाम में 2 लाख 71 हजार और यमुनोत्री में 2 लाख 3 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके अलावा तीर्थ यात्रा सीज़न में हेमकुंड साहिब में भी अब तक 25 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आंकड़ों में चार धाम यात्रा में लगातार हो रही मौतों का अपडेटेड आंकड़ा भी जारी किया गया। अब कुल मृतकों की संख्या 130 हो गई है। 2 जून की शाम तक के डेटा के हिसाब से 37 महिलाओं और 93 पुरुषों की मृत्यु हुई है। गंगोत्री धाम में 10, यमुनोत्री धाम में 34, बद्रीनाथ में 27 और केदारनाथ में सबसे ज़्यादा 59 यात्री परलोक​ सिधारे हैं। इधर, चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर करने में शासन व प्रशासन जुटा हुआ है। इधर, उत्तरकाशी ज़िले के बर्नीगाड चामी के पास यमुना नदी में संदिग्ध हालत में एक महिला का शव दिखने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया शव पुरोला प्रखंड के सिगुड़ी गांव की 45 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अब्बल देवी का है, जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई क्योंकि गांव राजस्व क्षेत्र में आता है। महिला के शव को एसडीआरएफ रेस्क्यू करने में लगी हुई है। महिला का शव नदी में कैसे पंहुचा, प्रशासन द्वारा जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग में बाज़ार प्रशासन व व्यापारियों की बीच हुई सफल बातचीत के बाद खोल दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एसडीएम ऊखीमठ के नेतृत्व में प्रशासन की टीम व्यापारियों से बात करने सोनप्रयाग पहुंची थी। यात्रा सुबह 3 बजे से शुरू करने, सोनप्रयाग बाजार में बैरिकेडिंग, जीएमओयू बस सोनप्रयाग पार्किंग तक लाने देने, सोनप्रयाग पार्किंग में आवासीय व्यवस्था खत्म करने व शौचालयों की साफ सफाई को लेकर प्रशासन व व्यापारियों में लिखित सहमति हुई और इसके बाद व्यापारियों ने बाजार खोल दिया तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।