पीएम महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे को लेकर क्यों नहीं बोलते है-औवेसी
जयपुर । एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के चुनावी मिजाज को भांपने की शुरुआत कर दी है। ओवेसी ने जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से एक किशनपोल विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने जालूपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत है इस फैसले से अब और भी मामले हम लोगों के सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कई सबूतों को नजरंदाज कर दिया। बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तब भी मैंने बोला था कि इस तरह के मामले सामने आएंगे और अब आ भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है सभी लोग अब देख रहे है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा कहा कि आज पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. हम लोग बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लीडरशिप पैदा करना हमारा मकसद है उन्होंने कहा कि मदरसों के अलावा आरएसएस के केंद्रों की भी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अब पूरे राजस्थान का दौरा करूंगा. सभी इलाकों में सभाएं होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा इस बात का एलान जल्द किया जाएगा।